राजकोट, 10 अप्रैल . पूंजी की कमी से जूझ रहे छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम मुद्रा योजना’ की शुरुआत की. इस योजना का लाभ लेकर देशभर के लाखों छोटे कारोबारियों ने अपने व्यापार को आगे बढ़ाया है और अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा किए. पीएम मुद्रा योजना का लाभ गुजरात के राजकोट में रहने वाले छोटे व्यापारियों को भी हुआ है. यहां पर एक लाभार्थी ने कहा कि उन्हें इस योजना से काफी लाभ हुआ है.
गुरुवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान एक लाभार्थी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. मुद्रा योजना के माध्यम से हमें जो सहायता मिली है, उससे हमें अपना व्यवसाय चलाना आसान हो गया है और यह बहुत फायदेमंद रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना का एकमात्र मकसद यह है कि हम जैसे छोटे व्यापारियों को उद्योग चलाने के लिए सहायता दी जाती है. खुशी की बात यह है कि इस योजना के तहत हम जैसे छोटे व्यापारियों को लाभ भी मिल रहा है.
लाभार्थी ने कहा कि हम लोगों के पास उद्योग चलाने के लिए अनुभव तो है. लेकिन, हम जैसे छोटे व्यापारियों के पास पूंजी की कमी होती है. मैं समझता हूं कि पीएम मोदी ने हम जैसे लोगों को ध्यान में रखते हुए ही पीएम मुद्रा योजना की शुरुआत की. जिससे हम जैसे लोगों को बैंक से आसानी से लोन मिल रहा है. उन्होंने बताया कि बैंक से आसानी से लोन मिला, किसी तरह से कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जब आगे लोन की फिर से जरूरत पड़ी तो हमें दोबारा लोन भी मिला.
बता दें कि पीएम मुद्रा योजना के लाभार्थी राजकोट के 150 फुट रिंग रोड पर स्थित गोकुल नगर में अपना व्यवसाय चलाते हैं. 2018 में उन्होंने स्टार्टअप शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन उनके पास पर्याप्त धन नहीं था. उन्हें पीएम मुद्रा योजना के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने बैंक से संपर्क किया. इसके बाद उन्हें लोन मिला और उन्होंने अपने उद्योग को बढ़ाया.
–
डीकेएम/जीकेटी