भंडारा, 13 जून . गुजरात के Ahmedabad में एयर इंडिया के प्लेन हादसे से पूरे देश सदमे में है. इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने Friday को Ahmedabad विमान दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई.
नाना पटोले ने पत्रकारों से बात करते हुए Ahmedabad विमान हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “यह एक दुखद घटना है. जितने लोगों की इस हादसे में मृत्यु हुई है, उन सबके लिए मेरी शोक संवेदना है. भगवान उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें. इस विमान हादसे की असलियत सामने आनी चाहिए.”
पटोले ने कहा, “सरकार को इस मामले की पूरी तरह से जांच कर सच को लोगों के सामने रखना चाहिए. दोबारा ऐसी घटना न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम करना चाहिए. यह दुनिया का ‘सबसे बड़ा विमान हादसा’ है. हवा में इंजन फेल हो सकता है, गड़बड़ हो सकता है, लेकिन प्लेन के टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद इस तरह की घटना हुई है, जो इतिहास में पहली बार है. सरकार को इसकी जांच कर लोगों के सामने सच रखने की कोशिश करनी चाहिए.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है. कुछ लोग सरकार से इस्तीफा मांग रहे हैं, लेकिन अभी यह समय नहीं है. हादसे में पीड़ित परिवार को दुख सहन करने के लिए हम भगवान से प्रार्थना करेंगे.”
उल्लेखनीय है कि Ahmedabad से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 Thursday दोपहर क्रैश हो गई. इसमें 242 पैसेंजर सवार थे. दोपहर 1:38 बजे जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, वह कुछ ही देर बाद अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गया और भयानक आग लग गई.
विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी भी शामिल हैं. अन्य मृतक यात्रियों में 168 भारतीय, 52 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं.
–
एससीएच/एबीएम/डीएससी