छठी चीन-मध्य एशिया विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित

बीजिंग, 26 अप्रैल . छठी चीन-मध्य एशिया विदेश मंत्रियों की बैठक अल्माटी में आयोजित हुई.

सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कजाख उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मूरत नर्टलेउ, किर्गिज़ विदेश मंत्री जीनबेक कुरुबाएव, ताजिक विदेश मंत्री सिरोजिद्दीन मुहरिद्दीन, उज्बेक विदेश मंत्री बख्तियार सैदोव, तुर्कमेनिस्तान के प्रतिनिधि और चीन-मध्य एशिया तंत्र के महासचिव के साथ बैठक में भाग लिया.

इस विदेश मंत्रियों की बैठक में इस वर्ष आयोजित होने वाले दूसरे चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन के लिए व्यापक राजनीतिक तैयारी की गई और सभी पहलुओं में चीन-मध्य एशिया सहयोग को बढ़ावा देने पर गहन रूप से संवाद किया गया.

वांग यी ने कहा कि वर्तमान में विश्व, युग और इतिहास में अभूतपूर्व तरीके से परिवर्तन हो रहे हैं. एकतरफावाद और व्यापार संरक्षणवाद बढ़ रहा है और “वैश्वीकरण विरोधी” प्रवृत्ति ने मुक्त व्यापार प्रणाली को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. अमेरिका ने 180 से अधिक देशों पर एकतरफा और मनमाने ढंग से अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, सभी देशों के वैध अधिकारों और हितों का उल्लंघन किया है, विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन किया है, नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को नुकसान पहुंचाया है और वैश्विक आर्थिक स्थिरता को कमजोर किया है.

चीन ने न केवल अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय नियमों, व्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय को बनाए रखने के लिए भी आवश्यक जवाबी कदम उठाए हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/