‘हृदय विदारक, इसका वर्णन नहीं किया जा सकता’, विमान हादसे पर बोले अश्विनी चौबे

New Delhi, 13 जून . पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने Ahmedabad में Thursday को हुए विमान हादसे में तकनीकी खराबी की संभावना से इनकार नहीं किया है.

अश्विनी चौबे ने Friday को समाचार एजेंसी से कहा, “Ahmedabad की विमान दुर्घटना हृदय विदारक है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी ऐसा लग रहा है कि घटना घट रही है. पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. जिस प्रकार से यह घटना घटी और जितने लोग मरे, वह काफी डरावना और भयावह था. घटना से मन व्यथित हुआ है. प्रधानमंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया. गृह मंत्री और विमानन मंत्री भी पहुंचे थे.”

अश्विनी चौबे ने कहा, “इस घटना में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी का भी निधन हो गया. उनके निधन की सूचना ने भी मुझे झकझोर दिया. विद्यार्थी परिषद के समय से ही मेरी उनके साथ मित्रता थी. उनके परिवार से भी बेहद गहरा नाता है. हर समय उनसे बातचीत होती रहती थी. उनकी बेटी की शादी में भी मैं गया था. वह बेटी से मिलने ही लंदन जा रहे थे. ऐसी घटना घटी है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता. भगवान उनकी और इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करे. साथ ही, इस कष्ट को झेलने की उनके परिवार को शक्ति दे.”

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टेकऑफ के समय पायलट को किसी भी तकनीकी खराबी का पता नहीं था. इसी वजह से उन्होंने टेकऑफ किया. पायलट काफी अनुभवी थे. उनकी क्षमता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता. तकनीकी रूप से जो खामी विमान में आई उसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा और विशेषज्ञ ही इसके बारे में बता पाएंगे. तकनीकी गड़बड़ी थी, इससे ज्यादा फिलहाल कुछ कहना ठीक नहीं है.

पीएके/एकेजे