बीजिंग, 25 अप्रैल . चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय के अनुसार, मानवयुक्त अंतरिक्ष यान और अंतरिक्ष स्टेशन असेंबली को सफलतापूर्वक डॉक करने के बाद शनचो 20 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान के अंतरिक्ष यात्री दल ने अंतरिक्ष यान रिटर्न मॉड्यूल से कक्षीय मॉड्यूल में प्रवेश किया.
पेइचिंग समयानुसार 24 अप्रैल की देर रात 1 बजकर 17 मिनट पर, कक्षा में शनचो 19 अंतरिक्ष यात्री दल ने दूर से चीनी अंतरिक्ष स्टेशन में शनचो 20 अंतरिक्ष यात्री दल का स्वागत करने के लिए सफलतापूर्वक दरवाजा खोला. यह चीन के अंतरिक्ष इतिहास में छठा “अंतरिक्ष पुनर्मिलन” है.
इसके बाद, दोनों अंतरिक्ष यात्री दल के सदस्यों ने एक “पारिवारिक फोटो” ली और संयुक्त रूप से पूरे देश के लोगों को अपनी सुरक्षा की सूचना दी.
इसके बाद, दोनों अंतरिक्ष यात्री दल अंतरिक्ष स्टेशन की कक्षा में कार्यवर्तन करेंगे.
इस अवधि के दौरान, छह अंतरिक्ष यात्री विभिन्न निर्धारित कार्यों को पूरा करने के लिए लगभग पांच दिनों तक अंतरिक्ष स्टेशन पर एक साथ काम करेंगे और रहेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/