झारखंड में रेलवे के विकास के लिए रिकॉर्ड 7,302 करोड़ का आवंटन : अश्विनी वैष्णव

रांची, 24 जुलाई . रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि झारखंड में रेलवे संरचनाओं के विकास के लिए केंद्रीय बजट में रिकॉर्ड आवंटन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर राज्य को रेलवे सेवाओं और सुविधाओं में वृद्धि के लिए 7,302 करोड़ रुपए की राशि दी गई है.

रेल मंत्री ने बुधवार शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि झारखंड में केंद्र की सरकार रेलवे की योजनाओं पर 52,885 करोड़ का निवेश करेगी. राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. ऐसे कुछ प्रमुख स्टेशनों में टाटानगर, चक्रधरपुर, गम्हरिया, सिनी, चाईबासा, डांगोपोसी, बड़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ कैंट, गोविंदपुर रोड, ओरगा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवे और नामकुम शामिल हैं.

बताया गया कि बजट में रांची-लोहरदगा टोरी लाइन को 113 किलोमीटर तक विस्तार करने की मंजूरी दी गई है. इसी तरह गोइलकेरा-मनोहरपुर थर्ड लाइन का 40 किलोमीटर, राजखरसावां-सिन्नी थर्ड लाइन एवं बंडामुंडा-रांची लाइन का विस्तार किया जाएगा. लाइन विस्तारीकरण की इन योजनाओं पर 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा मुरी-बरकाकाना 58 किलोमीटर ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के लिए 9 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.

एसएनसी/एबीएम