नेशनल हेराल्ड मामले में सिर्फ राजनीतिक बदले की कार्रवाई : राशिद अल्वी

नई दिल्ली, 18 अप्रैल . नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदर्शन पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने शुक्रवार को सवाल उठाए.

राशिद अल्वी ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अगर गिरफ्तारी की मांग करनी है तो यह अकबर रोड पर क्यों, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के निवास के बाहर क्यों नहीं? भाजपा का मकसद गांधी परिवार को बदनाम करना है. इस मामले में जमानत मिल चुकी है. क्या जमानत के बाद किसी की गिरफ्तारी होती है? जब तक अदालत का अंतिम फैसला नहीं आता, यह सिर्फ राजनीतिक बदले की कार्रवाई है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा न्यायपालिका पर उठाए गए सवालों पर अल्वी ने कहा, “वह देश के उपराष्ट्रपति हैं. मेरा मानना है कि किसी भी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज को केवल संसद बाहर का रास्ता दिखा सकती है. वह सरकार को कहें कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए, बहुमत उनके पास है. अगर किसी जज के यहां से पैसा मिला है तो जरूर कार्रवाई होनी चाहिए.”

वक्फ कानून में हुए संशोधनों को बोरा समुदाय का समर्थन मिलने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि बोरा समुदाय के पास अब बची-खुची जमीन है. वे अपना पक्ष रख रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे पूरे मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. बोरा समाज की संपत्ति बहुत कम है और वक्फ बोर्ड अलहदा बना दिया. सरकार जिस तरह का वक्फ बोर्ड बनाना चाहे वह बनाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जो सवाल उठाए हैं, वे बहुत महत्वपूर्ण हैं. वही सवाल हम उठा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून में संशोधनों के विरोध में हुई हिंसा पर राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा बंगाल में अपनी गलतियों को छिपाने के लिए ममता बनर्जी की सरकार पर सवाल उठा रही है. हम हिंसा का विरोध करते हैं. किसी भी सरकार के दौरान अगर हिंसा होती है तो हम उसका विरोध करते हैं. केंद्र सरकार जवाब दे कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), जो गृह मंत्रालय के अधीन है, बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने में क्यों विफल रहा? गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा धार्मिक आधार पर देश को बांटने की कोशिश कर रही है.

मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद कुछ स्थानीय लोगों और भाजपा नेताओं द्वारा बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग पर उन्होंने कहा, “अगर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाना है, तो देश के हर उस क्षेत्र में लगाएं जहां कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है, चाहे वह उत्तर प्रदेश हो, गुजरात हो, या कोई अन्य राज्य. ममता बनर्जी से बंगाल में आप संवैधानिक तरीके से जीत नहीं सकते हैं तो आप तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. मेरा मानना है कि जनता भाजपा के साथ है और भाजपा के लिए वहां कोई जगह नहीं है.

एकेएस/एकेजे