नई दिल्ली, 2 मई . दिल्ली के कल्याण समाज मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले राजकुमार आनंद ने गुरुवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की.
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं, जिसके चलते उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. राजकुमार आनंद ने केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने उन अधिकारियों से काम कराया है, जिन पर आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया जाता रहा है कि ये अधिकारी भाजपा से मिले हुए हैं और काम नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने उन अधिकारियों से वैसे लोगों के लिए एक स्कीम बनवाई, जो बिस्तर से उठ नहीं पाते हैं. मैंने अधिकारियों से बात करके 80 फीसदी से ज्यादा अपंग लोगों को एक अटेंडेंट और मिनिमम वेज मिलने को लेकर स्कीम बनवाई. हमने सबकुछ करवाकर फाइल को साइन करने के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा, जो अभी तक पेंडिंग है.
–
पीएसके/एबीएम