चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को दी चेतावनी, ‘झूठ बोलना बंद करें, नहीं तो करूंगा कानूनी कार्रवाई’

हाजीपुर, 2 मई . बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव को कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि तेजस्वी यादव मेरे बारे में झूठ बोलकर भ्रम फैलाना बंद कर दें. तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में कहते हैं कि चिराग पासवान ने संपन्न दलितों का आरक्षण समाप्त करने की बात की है.

उन्होंने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि मेरा यह बयान ऑन रिकॉर्ड मुझे दिखा दें और नहीं दिखा सकते हैं तो झूठ बोलना बंद कर दें, नहीं तो मुझे कोई न कोई कार्रवाई करनी पड़ेगी. यह गलत है. वह चिराग पासवान को लेकर भ्रम फैलाना चाहते हैं.

एमएनपी/एबीएम