‘आप’ के पक्ष में किसी के प्रचार करने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता : राजेश ठाकुर

रांची, 28 जनवरी . झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मंगलवार को न्यूज एजेंसी से खास बात की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी से लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के आम आदमी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने पर प्रतिक्रिया दी.

कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, “जिस तरह से कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में मजबूती से कदम रखा और जिस तरह से हम चुनाव लड़ रहे हैं, उससे अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता घबरा गए हैं. उनको डर है कि चुनाव में वो ठीक से चल भी नहीं पाएंगे, जिसके कारण उन्होंने इंडिया अलायंस में शामिल तमाम दलों से अपना चुनाव प्रचार करने का अनुरोध किया है. अगर उनके चुनाव प्रचार में कोई जा रहा है, तो हमारे लिए कोई दिक्कत की बात नहीं है. हम चुनाव अपनी पार्टी के एजेंडे और मेनिफेस्टो पर लड़ रहे हैं. दिल्ली में जो लोग बेहाल हैं, उनके हालात को ठीक करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि “कहीं किसी के जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. सभी इंडिया अलायंस के साथी हैं और पहले भी सभी ने एक साथ चुनाव लड़ा है. ऐसा नहीं है कि पहली बार हम अलग लड़ रहे हैं. हरियाणा में भी आप और कांग्रेस अलग चुनाव लड़ी थी. बंगाल में टीएमसी भी हम लोगों से अलग लड़ी थी. पायदान में खड़े अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर इंडिया अलायंस बना था, ना कि किसी दल विशेष को लेकर बना था. हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं.”

दिल्ली चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की चुनावी सक्रियता बढ़ती जा रही है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, नतीजे आठ फरवरी को सामने आएंगे.

एससीएच/जीकेटी