युकी भांबरी और सुमित नागल की शिकायतों को सुलझाने की जरूरत है : रोहित राजपाल

नई दिल्ली, 28 जनवरी . भारतीय डेविस कप टीम के टीम के कप्तान रोहित राजपाल ने टोगो के खिलाफ मुकाबले के लिए युकी भांबरी और सुमित नागल के अनुपलब्ध रहने पर कहा है कि उनकी शिकायतों को सुलझाए जाने की जरूरत है. यह मुकाबला एक और दो फरवरी को यहां आर के खन्ना स्टेडियम में खेला जाना है.

राजपाल ने ‘ ’ से विशेष बातचीत में कहा, “युकी और सुमित दोनों ही देश के लिए खेल चुके हैं. मुझे लगता है कि एआईटीए में कुछ लोगों के साथ उनकी कुछ शिकायतें हैं, जिन्हें सुलझाए जाने की जरूरत है. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.”

उन्होंने साथ ही कहा,”लेकिन मैं अभी भी मानता हूं कि, आप जानते हैं, मेरे कप्तान विजय अमृतराज से, हमारे मूल्य जो हमने पीढ़ियों को दिए हैं और जो मुझे दिए गए हैं, वह यह है कि, आप जानते हैं, आपका देश पहले आता है. अपने देश के लिए खेलने के लिए कोई शर्तें नहीं होती हैं. चाहे कुछ भी हो, आप सब कुछ छोड़कर अपने देश के लिए खेलने आते हैं.”

राजपाल ने कहा, ”मैं अपने खिलाड़ियों से यही उम्मीद करता हूं, और यही मेरे सीनियर्स ने भी मुझे सिखाया है. और मेरे परिवार ने भी. इसलिए उन मूल्यों को स्थापित करने की जरूरत है. हमें इन लड़कों को वापस लाने की जरूरत है, जो हमारे लिए खेलें. और मुझे उम्मीद है कि लड़के टीम में वापस आएंगे.”

आरआर/