जयपुर, 24 मई . राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शनिवार को कहा कि कोरोना से परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सब कुछ नियंत्रण में है.
देशभर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. प्रत्येक राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. लेकिन, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना की वजह से फिलहाल चिंतित नहीं हैं.
समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा, “देश में 140 करोड़ की जनसंख्या है. इसमें अबतक 246 लोग संक्रमित हुए हैं. कोरोना का जो नया वेरिएंट है वह उतना खतरनाक नहीं है. फिलहाल कोरोना चिंता का विषय नहीं है. लेकिन, अभी से अलर्ट रहना हम सभी के लिए सही होगा.”
कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मुंबई, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या ने आम जनता में डर का माहौल बना दिया है.
सवाई मानसिंह अस्पताल में एक गर्भवती महिला को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने को लेकर हाई पावर कमेटी बनाई गई है जो तथ्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह तय करेगी कि किस स्टाफ की गलती थी जिसकी वजह से यह घटना हुई.
इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “जांच की जा रही है. जो भी जिम्मेदार होगा उसे सजा दी जाएगी.”
हनुमान बेनीवाल सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर रविवार को बड़ी रैली करने वाले हैं. इस पर गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा, “हनुमान बेनीवाल दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं कमेटी का सदस्य हूं, हम पूरी जांच कर रहे हैं, कोर्ट ने एक डेट दी है. हम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपेंगे हम दबाव में कोई निर्णय नहीं लेंगे.”
–
पीएके/एकेजे