Railway RPF Constable SI Vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में उप-निरीक्षकों और कॉन्स्टेबलों की भर्ती नहीं निकाली है. सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक खबर वायरल हो रही थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल को खुलेगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मई है. लेकिन यह नोटिस पूरी तरह से फर्जी है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे इस नोटिस पर भरोसा न करें.
4660 पदों पर भर्तियों का किया गया था दावा
नोटिस में कहा गया था कि योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की भूमिकाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट – rpf. Indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे. आरआरबी द्वारा कुल 4660 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं जिनमें आरपीएफ कॉन्स्टेबल के 4208 पद और सब इंस्पेक्टर के 452 पद शामिल हैं.
फर्जी नोटिस में रखी गई थी ये एलिजिबिलिटी
- अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए
- सब-इंस्पेक्टर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है. सआथ ही अभ्यर्थी की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- कॉन्स्टेबल पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष सफलतापूर्वक पूरा करना आवश्यक है. आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए.
एग्जाम पैटर्न
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSC) के लिए भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होंगे. पहले चरण की परीक्षा कंप्यूटर आधारित ( ) होगी. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) होगी. जबकि तीसरे चरण की परीक्षा पीएमटी डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की होगी. परीक्षा 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) के लिए आयोजित की जाएगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रत्येक प्रश्न के कुल अंकों में से एक-तिहाई अंक काट लिये जायेंगे.