पुरी, 29 दिसंबर . पूरी दुनिया नए साल की तैयारियों में जुटी हुई है. दो दिन बाद बुधवार से नए साल का आगाज होने जा रहा है. इस बीच ओडिशा के पुरी में नए साल पर भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.
पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि नए साल पर पुरी जगन्नाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मंदिर प्रशासन और पुलिस दोनों ही भीड़ को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
एसपी ने आगे कहा कि मंदिर में सुचारू दर्शन और प्रभावी भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की 60 से अधिक टुकड़ियां और 200 अधिकारी तैनात किए गए हैं. पैदल यातायात को नियंत्रित करने के लिए मार्केट स्क्वायर से बेरिकेड्स लगाए गए हैं, जबकि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा के लिए समुद्र तट पर लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था में मेडिकल स्क्वायर से मंदिर और सुभाष बोस स्क्वायर से लाइट हाउस तक समर्पित मार्ग शामिल हैं. दोपहिया और चार पहिया वाहनों द्वारा निरंतर गश्त से वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित होगी. पूरा शहर सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा, जिसकी निगरानी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष टीम करेगी.
बता दें कि दो दिन बाद बुधवार से नए साल (2025) का आगाज हो रहा है. नए साल के जश्न के लिए लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्र इस समय पर्यटकों से गुलजार हैं. पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी की है.
–
एफजेड/