उदयपुर (Udaipur). सवीना थाना पुलिस (Police) ने ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो अपहरण के बाद पीड़ित को कंगाल कर देती है. थानाधिकारी योगेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि 4 मार्च को श्यामपुरा झाड़ोल निवासी मुकेश कुमार मीणा ने अपहरण और लूट की रिपोर्ट दी थी, जिसमें उसने बताया कि आरोपी भगवती लाल पटेल और शादाब शाह ने उसे मेलड़ी माता से बरकत कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर बुलाया और अपने अन्य साथियों के साथ उसे कार में डालकर ले गए.
आरोपियों ने पीड़ित का उसकी ही कार में अपहरण किया और 35 हजार रुपए मोबाइल से ट्रांसफर कर लिए. बाद में आरोपी भगवतीलाल और शादाब पीड़ित से 1 लाख रुपए की डिमांड करने लगे. पैसा नहीं होने पर आरोपियों ने हिरण मगरी ले जाकर उसकी कार का गिरवी नामा लिखवाया और बाद में उसे पारस छोड़कर भाग गए. आरोपियों द्वारा पैसा और गाड़ी ले जाने के बाद लगातार एक लाख की डिमांड की जा रही थी. पीड़ित मुकेश कुमार की शिकायत पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की.
मामले में पुलिस (Police) ने आरोपी शादाब पुत्र शहजाद शाह निवासी सवीना, भगवतीलाल पुत्र वालचन्द निवासी झाड़ोल, परमजीत सिंह उर्फ बाली पुत्र शम्भुसिंह निवासी सवीना खेड़ा, गुलशन कुमार पुत्र कांतिलाल निवासी रोबिया थाना खेरवाड़ा व लोकेश उर्फ हरकत पुत्र मांगीलाल निवासी अम्बामाता घाटी, तितरडी को घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तारकिया गया. आरोपी शादाब थाने का हिस्ट्रीशीटर होकर हार्डकोर बदमाश है जिसके खिलाफ पूर्व में 14 प्रकरण मारपीट, लूट, डकैती के दर्ज है व अन्य के विरुद्ध भी कई प्रकरण गंभीर अपराधों में दर्ज है.