चिरंजीवी और वैजयंती माला बाली पद्म विभूषण से सम्मानित

नई दिल्ली,9 मई . प्रसिद्ध अभिनेता चिरंजीवी और जानी-मानी अभिनेत्री वैजयंती माला बाली को भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार, पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार की शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह-द्वितीय में वर्ष 2024 के लिए पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए.

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल थे.

राष्ट्रपति ने जहां वैजयंती माला बाली व चिरंजीवी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया, वहीं पद्म भूषण से सम्मानित होने वालों में जस्टिस एम. फातिमा बीवी (मरणोपरांत), होरमसजी एन. कामा, डॉ. अश्विन बालाचंद मेहता, सत्य व्रत मुखर्जी (मरणोपरांत), ओ. राजगोपाल, तोगदान रिनपोछे (मरणोपरांत), प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा, कैप्टन विजयकांत (मरणोपरांत) व कुंदन रमणलाल व्यास शामिल हैं.

इनके अलावा, पद्मश्री पाने वालों में डॉ. वेल आनंदाचारी, एम. बढ़प्पन, रामलाल बरेठ, पार्वती बरुआ, प्रो. सोम दत्त बढ्दू, सत्यनारायण बेलेरी, अशोक कुमार विश्‍वारा, स्मृति रेखा चकमा, डॉ. रघुवीर चौधरी, के. बेल्लम्माल समेत विशिष्ट कार्य करने वाले कई सामान्य जन शामिल रहे.

जीसीबी/एबीएम