केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों से खफा तीर्थ पुरोहित

रुद्रप्रयाग, 2 मई . विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने वाली है. इसी बीच केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर एक बार फिर तीर्थ पुरोहितों ने विरोध शुरू कर दिया है. तीर्थ पुरोहितों ने सरकार पर आपदा जैसी स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया है.

उनका कहना है कि जब 2013 में धाम में आपदा आई थी, तो, उसके बाद मंदिर परिसर से नया मार्ग बनाया गया था, जिसे तोड़ दिया गया है. जिससे मंदिर के सामने बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. केदारनाथ में चल रही तोड़फोड़ से तीर्थ पुरोहितों के घरों और ढाबों को भी नुकसान पहुंच रहा है.

तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी का कहना है कि पुनर्निर्माण का काम मनमर्जी से किया जा रहा है. प्रशासन अपनी मर्जी से घरों और रास्तों को तोड़ रहा है. इससे मंदिर की सुंदरता और भव्यता समाप्त हो रही है. हमने 10 मई को केदारपुरी बंद करने की चेतावनी भी प्रशासन को दी है. हम विकास के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन, जिस प्रकार से विकास किया जा रहा है, हम उसके खिलाफ हैं.

स्मिता/एबीएम