रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपी की तस्वीर जारी, 10 लाख का इनाम घोषित

बंगलुरु, 6 मार्च . रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ब्लास्ट को अंजाम देने वाले संदिग्ध आरोपी की तस्वीर जारी की है. इसके अलावा जो कोई भी उसके बारे में जानकारी देगा, उसे 10 लाख रुपए का इनाम भी दिए जाने का ऐलान किया गया है.

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, “जांच एजेंसी को मामले की जांच के दौरान एक अहम सुराग हाथ लगा है.”

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की जांच एनआईए और सीसीबी की स्पेशल विंग मिलकर कर रही है.

बता दें कि इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी पार्क लिमिटेड के पास स्थित रामेश्वरम कैफे के पास बीते 1 मार्च को बम ब्लास्ट हुआ था, व्हाइटफील्ड क्षेत्र में ब्रुकफील्ड का इलाका जहां कई प्रतिष्ठित आईटी कंपनियां हैं.

जांच एजेंसी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर लिया है जिसके बाद उसकी तस्वीर सार्वजनिक कर दी गई, लेकिन उसकी तलाश अभी-भी जारी है.

शिवकुमार ने बीते 1 मार्च को स्पष्ट कर दिया था कि आरोपी को चंद घंटों में ही पकड़ लिया जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि कम तीव्रता वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट को अंजाम देने वाला आरोपी जांच एजेंसियों को भ्रमित करने के लिए आते-जाते समय 10 बीएमटीसी बस में चढ़ा और उतरा था.

सूत्रों ने बताया कि अधिकारी अब विस्फोट स्थल से तीन किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं.

एसएचके/