जब कोई तिहाड़ जेल में रहकर आता है, तो उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ना लाजमी : मनजिंदर सिरसा

नई दिल्ली, 11 मई . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल के नरेंद्र मोदी के एक साल के लिए प्रधानमंत्री बनने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कोई भी आदमी जब तिहाड़ जेल में रहकर आता है तो उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ना लाजमी है. जेल के माहौल में किसी को रहना पड़े, वह भी मुख्यमंत्री होते हुए, तो पीड़ा तो होती है.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज उन्होंने तीन बातें कहीं. पहला नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, तो शरद पवार, गांधी परिवार लालू परिवार सभी जेल जाएंगे. फिर थोड़ी देर बाद बोलते हैं कि प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे लिख लो. फिर कहते हैं कि प्रधानमंत्री एक साल के लिए बनेंगे. मुझे लगता है कि अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है. जेल से बाहर निकलने के बाद रिकवर होने में समय लगता है. जब आदमी भ्रष्टाचार कर रहा होता है तो उस समय वह नहीं सोचता कि उसके साथ ऐसा भी हो सकता है.

मनजिंदर सिरसा ने के केजरीवाल के बाहर निकलने पर दिल्ली में आंधी आने वाले सवाल पर कहा कि आपने काफी पुरानी फिल्में देखी होंगी. उसमें जब एक शख्स किसी लड़की को उठने लगता था तो तूफान आ जाता था, जलजला आ जाता था. याद कीजिए जब भगवान कृष्ण के परिवार पर अत्याचार किया जा रहा था. तब कितने भूचाल आते थे, जब-जब अरविंद केजरीवाल जैसे भ्रष्ट लोग पापी लोग बाहर निकलते हैं आंधी या तूफान तो आते हैं, इसमें कोई शक नहीं है.

एसके/एकेजे