नई दिल्ली, 17 नवंबर . राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में प्रदूषण की समस्या लगातार गहराती जा रही है. यमुना नदी का पानी प्रदूषित होने के कारण इसमें झाग बन रहे हैं, वहीं कालिंदी कुंज के पास जलस्तर कम हो गया है. यहां पर पानी कम और झाग ज्यादा दिखाई दे रहा है.
यमुना नदी का पानी प्रदूषित होने की वजह से आस-पास के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. निकटवर्ती इलाकों में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है. नदी से बदबू आने की वजह से आस-पास के लोगों को काफी समस्या उठानी पड़ रही है.
नदी में झाग और बदबू आने से लोगों को पास में खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है. से बात करते हुए इलाके के लोगों ने अपनी परेशानी साझा की.
गुंजन कुमार ने बताया कि यमुना नदी की स्थिति बहुत खराब है. हम लोग खुद पर जल छिड़कने आए थे, लेकिन नदी की हालत इतनी खराब है कि मन नहीं कर रहा. नदी में बहुत ही गंदगी दिख रही है.
आगे बोले पानी में बहुत ज्यादा झाग है और झाड़ियां देखने को मिल रही हैं. इतनी ज्यादा बदबू आ रही है कि पास में खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा है. सरकार का यमुना की सफाई की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है.
एक अन्य शख्स सुनील पांडेय ने कहा कि यमुना का हाल बहुत ही बुरा है. नदी में अधिक गंदगी है, यहां पर पास में आते ही इतना ज्यादा बदबू आ रही है कि लोगों का खड़ा रहना मुश्किल है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई यमुना नदी में नहाना चाहता है, तो यहां पर नहाने लायक कोई भी जगह नहीं है. नदी में बस कचरा और झाग दिखाई दे रहा है.
शख्स ने कहा कि यमुना नदी को साफ करने के लिए फंड आता है, लेकिन जिम्मेदार लोग फंड को खुद हड़प लेते हैं.
–
एससीएच/केआर