जुए और धोखाधड़ी में शामिल 680 से अधिक संदिग्धों को कंबोडिया से चीन लाया गया

बीजिंग, 21 अप्रैल . चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय से रविवार को मिली ख़बर के अनुसार, आज सुबह जुआ और धोखाधड़ी में शामिल 135 चीनी संदिग्धों को चीनी सार्वजनिक सुरक्षा विभाग कंबोडिया से चीन वापस लेकर आये हैं.

हाल के वर्षों में सीमा पार जुआ और दूरसंचार और नेटवर्क धोखाधड़ी जैसे अवैध अपराधों के जवाब में चीनी सार्वजनिक सुरक्षा विभागों ने अंतर्राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन सहयोग को गहरा किया, बड़ी संख्या में सीमा पार आपराधिक गिरोहों को नष्ट कर दिया है और अनेक अपराधियों को पकड़ लिया.

इस वर्ष चीन के सार्वजनिक सुरक्षा विभागों ने जुआ धोखाधड़ी में शामिल हजारों संदिग्धों को म्यांमार, फिलीपींस, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य देशों से चीन वापस पहुंचाया है. चीनी और कंबोडियाई पुलिस ने हाल ही में जुआ धोखाधड़ी से संबंधित अवैध अपराधों पर संयुक्त अभियान चलाया और आपराधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया. हू पेई सार्वजनिक सुरक्षा विभाग 12 अप्रैल से कई चार्टर्ड उड़ानों से संबंधित कर्मियों को बैचों में चीन वापस ले गया.

मंत्रालय के संबंधित प्रधान ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ऐसे अवैध अपराधों के खिलाफ हमेशा उच्च दबाव और गंभीर रुख बनाए रखेगा और लोगों की जीवन तथा संपत्ति की सुरक्षा को प्रभावी ढंग से सुरक्षित रखेगा.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

एकेजे/