कांग्रेस नेता हरक सिंह की बहू अनुकृति गुसाईं भाजपा में शामिल

देहरादून, 21अप्रैल . उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब एक बार फिर कांग्रेस का दामन छोड़ चुके लोगों ने भाजपा ज्वॉइन करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को देहरादून में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं और कांग्रेस से उधमसिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेणु गंगवार तथा उनके पति सुरेश गंगवार भाजपा में शामिल हो गए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी मुख्यालय में उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई. अनुकृति के साथ उनके कई समर्थकों ने भी बीजेपी ज्वाॅइन की. अनुकृति पिछले विधानसभा चुनाव में लैंसडोन सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. उन्हें भाजपा के दिलीप रावत ने हराया था. इसके बाद से अनुकृति कांग्रेस में खास सक्रिय नजर नहीं आ रहीं थीं.

हरक के साथ ईडी जांच में फंसी अनुकृति ने चुनाव से पहले मोदी की नीतियों का समर्थन करते हुए बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की. ईडी अनुकृति से पूछताछ कर चुकी है.

वहीं रुद्रप्रयाग की पूर्व जिप अध्यक्ष और पूर्व मे प्रत्याशी रहीं लक्ष्मी राणा भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी के पक्ष मे वोट की अपील कर चुकी हैं. वह भी बीजेपी ज्वाॅइन कर सकती हैं.

स्मिता/