‘विकसित भारत’ की रूपरेखा तैयार, पीएम मोदी दक्षिणी सूबों से करेंगे सियासी अभियान का आगाज

नई दिल्ली, 13 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर लगभग 8.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. यह पिछले वित्तीय वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपये के कैपेक्स बजट से कुछ ही कम था. इसी के साथ पीएम मोदी 15 मार्च से अब दक्षिण भारत से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले हैं.

इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमी-कंडक्टर इकाइयों का अनावरण किया. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने इस महीने 8.25 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. अब एक बार ध्यान से देखिए तो 2022-23 के लिए भारत का कुल कैपेक्स बजट 10 लाख करोड़ रुपये था, वहीं इसे 2023-24 के लिए 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक रखा गया है.

पीएम मोदी की तरफ से हाल के दिनों में जितनी भी परियोजनाओं का शिलान्यास और अनावरण किया गया, उन्हें वह ‘विकसित भारत’ की दिशा में उठाया गया कदम बताते रहे हैं. पीएम मोदी ने बिहार, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और उत्तर-पूर्व सहित पूरे भारत में फैली कई परियोजनाओं का तोहफा राष्ट्र को दिया.

वैसे इस महीने पीएम मोदी ने जिन परियोजनाओं की सौगात दी, उसमें सबसे बड़ा सेट बिहार के बेगूसराय से 2 मार्च को राष्ट्र को दिया गया, जो 1.48 लाख करोड़ रुपये की तेल और गैस क्षेत्र की परियोजनाएं थीं. इसके बाद बुधवार को 1.25 लाख करोड़ रुपये की सेमी-कंडक्टर यूनिट की परियोजना का तोहफा राष्ट्र को समर्पित किया गया. इससे पहले 12 मार्च को अहमदाबाद में 1.06 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं और 11 मार्च को गुरुग्राम से 1 लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाएं पीएम मोदी द्वारा शुरू की गईं.

पीएम मोदी शुरू से ही यह कहते रहे हैं कि उनकी सरकार के दौरान ज्यादातर परियोजनाएं ऐसी रही हैं, जिसकी आधारशिला उन्होंने रखी और उनका उद्घाटन भी उन्होंने ही किया है. मतलब, पीएम मोदी इस बात के जरिए हमेशा यह बताते रहे हैं कि कैसे उनकी सरकार के दौरान परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जाता है और उसे बिना लटकाए, अटकाए और भटकाए समय पर पूरा किया जाता है.

ऐसे में अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 15 मार्च से अपना चुनावी दौरा दक्षिण भारतीय राज्यों से शुरू करेंगे. इसे शुरुआती चुनावी दौरा इसलिए कहना उचित रहेगा क्योंकि भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के बाद अपना चुनावी अभियान शुरू करती रही है. लेकिन, इस बार पीएम मोदी की यह शुरुआत चुनाव की घोषणा से पहले हो रही है.

भाजपा चुनावों की घोषणा से पहले ही 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची घोषित कर चुकी है, और पार्टी ने बुधवार को 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी. ऐसे में पार्टी द्वारा तय पीएम मोदी का यह दौरा इसी वजह से ज्यादा खास है.

सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी 15 और 17 मार्च को केरल में होंगे, जहां वह एक रोड शो भी कर सकते हैं. वहीं, पीएम मोदी का 15, 17 और 18 मार्च को कर्नाटक में भी रहने की उम्मीद है. पीएम 15 से 18 मार्च के बीच तमिलनाडु में भी रह सकते हैं.

दक्षिण भारतीय राज्यों की 129 लोकसभा सीटों पर इस बार के आम चुनाव के लिए भाजपा का फोकस बना हुआ है.

जीकेटी/