ओखला विधानसभा की सड़कें खराब, आए द‍िन होते हैं एक्सीडेंट

नई दिल्ली, 12 जनवरी . ओखला विधानसभा दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है, जहां पर लोगों को कई समस्याओं का सामना पड़ता है. यहां के निवासियों को हल्की की बारिश में भी कीचड़ और आए दिन होने वाले एक्सीडेंट से जूझना पड़ता है.

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यहां पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं, जनता भी पिछले पांच साल में उसके निर्वाचन क्षेत्र में हुए कार्यों की गति को लेकर अपना बना चुकी है.

ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान हैं. कुछ स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पिछले 5 सालों में उन्होंने इस निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले जसोला गांव में कोई कार्य नहीं किया है. जसोला गांव इलाके में सड़क की जर्जर स्थिति होने से स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है. इस क्षेत्र में हल्की सी बारिश के बाद सड़क पर कीचड़ हो जाता है और लोगों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं. एक्‍सीडेंट होना यहां आम बात है.

एक ऑटो चालक अमीन ने को बताया कि “यहां की सड़कों पर चलने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. लोगों को गिरने और गाड़ियों के पलटने का डर लगा रहता है. कई बार तीन पह‍िया वाहन पलट जाते हैं. लंबे समय से यहां की सड़कों का बुरा हाल है.”

एक अन्य ऑटो चालक ने बताया कि “जसोला गांव में एक साल से सड़क का हाल बुरा है. यहां आए दिन गाड़ी पलट जाती है. दो दिन पहले ही ग‍िरने से एक शख्स का सिर फूट गया था. हमें बहुत समस्याओं को सामना करना पड़ता है. यहां व‍िधायक आम आदमी पार्टी से हैं, तो भी काम नहीं हुआ.”

एससीएच/