यूपी में पहले चरण में आठ लोकसभा सीटों के लिए बुधवार से नामांकन

लखनऊ, 19 मार्च . लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को प्रथम चरण का नामांकन शुरू हो जायेगा. यूपी में इस चरण में आठ सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी.

चुनाव के कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (सु.), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी होगी, जिसके बाद उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. इन सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान है. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी. जबकि, नामांकन पत्रों की वापसी 30 मार्च को होगी. मतदान 19 अप्रैल को होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे. पहले चरण की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 76.23 लाख पुरूष, 67.14 लाख महिला और 824 थर्ड जेंडर हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 7,693 मतदान केंद्र और 14,842 मतदेय स्थल हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो यूपी में 15.34 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 8.17 करोड़ पुरुष और 7.17 करोड़ महिलाएं हैं. इसके अलावा 6,638 ट्रांसजेंडर और 12.51 लाख से अधिक दिव्यांग मतदाता भी हैं. प्रदेश में कुल पोलिंग स्टेशन लोकेशन की संख्या 92,587 एवं मतदेय स्थल की संख्या 1,62,041 (1,62,012 मूल तथा 29 सहायक मतदेय स्थल) हैं.

उन्होंने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए प्रत्येक सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25,000 रुपए और एससी/एसटी के प्रत्याशी को 12,500 रुपए जमानत धनराशि जमा करनी होगी. राष्ट्रीय और राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी.

उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपए निर्धारित है. नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम तीन वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी.

सियासी समीकरण की बात करें तो 2019 में इन आठ सीट में से बिजनौर, सहारनपुर और नगीना सीट बसपा, जबकि, मुरादाबाद और रामपुर सीट समाजवादी पार्टी (सपा) ने जीती थी. कैराना, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जीते थे. भाजपा ने 2024 में कैराना से प्रदीप कुमार, नगीना से विधायक ओम कुमार, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, रामपुर से घनश्याम लोधी को प्रत्याशी बनाया है. जबकि, सहारनपुर, मुरादाबाद और पीलीभीत से अभी उम्मीदवार तय नहीं किए हैं. बिजनौर सीट भाजपा के सहयोगी रालोद के खाते में गई है.

सपा ने कैराना से इकरा हसन, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से पूर्व एडीजे मनोज कुमार का नाम घोषित किया है. जबकि, कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशी तय नहीं किए हैं. बसपा के प्रत्याशियों के नाम भी सामने नहीं आए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा, बसपा और रालोद ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस बार बसपा ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है. सपा का कांग्रेस से गठबंधन है. रालोद ने भाजपा के साथ गठजोड़ किया है.

विकेटी/एबीएम