बिहार में दो लाख रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार, 10 सालों से था फरार

जमुई, 19 मार्च . बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को इनामी अपराधी रौंदी यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था.

जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र से कुख्यात इनामी अपराधी रौंदी यादव को गिरफ्तार किया है. लछुआड थाना क्षेत्र के रहने वाले रौंदी यादव पर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे 18 मामले दर्ज हैं.

कुख्यात अपराधी की पुलिस को दस सालों से तलाश थी.

एसपी ने बताया कि उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी सहायता के माध्यम से टोह लेते हुए अपराधी को सिकंदरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि हाल ही में जमुई पुलिस ने 2 लाख के इनामी अपराधी बबलू यादव, एक लाख के इनामी अपराधी सद्दाम मियां, 50 हजार के इनामी अपराधी राजेश यादव को भी गिरफ्तार किया है.

एमएनपी/एबीएम