मुंगेर, 6 मई . मुंगेर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पैरोल पर बाहर आए अनंत सिंह की खूब तारीफ की.
उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के दौरान अनंत सिंह की पत्नी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनको पता है कि इनके पति से मेरे पुराने संबंध रहे हैं. अनंत सिंह की पत्नी हाल ही में राजद छोड़ जदयू में शामिल हुईं हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में थोड़ा बहुत इधर-उधर हो गए थे. अब इधर आ गए हैं. इनको मालूम है, उनके पति से हमारा संबंध पुराना है. इनके पिताजी से हमारे पिताजी का पुराना रिश्ता था. दो बार बीच में इधर-उधर हो गए.
मोकामा से चार बार विधायक रहे अनंत सिंह हाल ही में 14 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं. अनंत सिंह राजद और जदयू दोनों ही दलों से विधायक रह चुके हैं. 2005 में पहली बार वो जदयू की टिकट पर विधायक बने थे. लेकिन, 2015 में किसी बात पर असहमति होने की वजह से उनका जदयू से मोहभंग हो गया था. इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में वो राजद की टिकट पर चुनाव लड़े थे.
बता दें कि उनकी पत्नी नीलम देवी भी यहां से उपचुनाव में जीत का पताका फहरा चुकी हैं. हाल ही में उनकी पत्नी राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुई हैं, जिसका खुद सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में जिक्र किया है.
वहीं अनंत सिंह को मिले पैरोल को लेकर भी बिहार में राजनीति तेज हो गई है. अनंत सिंह की पैरोल पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी सरकार है, जो कि खुद पैरोल पर है. अब एक व्यक्ति की रिहाई के बारे में क्या कहा जाए, सभी जानते हैं कि यह सरकार कितने एहसानों के बाद बनी है.
–
एसएचके/