प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए अफरीदी, इरास्मस और वसीम

दुबई, 6 मई . पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने अप्रैल 2024 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई है.

शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे.

वहीं, नामीबिया के गेरहार्ड इरास्मस पिछले महीने ओमान दौरे पर शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर यहां पहुंचे हैं. इरास्मस ने ओमान में अपनी टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 145 रन बनाए और 8 विकेट लिए. नामीबिया को मस्कट में 3-2 से श्रृंखला जीत मिली.

तीसरा नाम यूएई के मुहम्मद वसीम का है. दाएं हाथ का यह धुरंधर खिलाड़ी पिछले महीने अच्छी फॉर्म में था. उन्होंने एसीसी प्रीमियर कप में काफी रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने अपने करियर का तीसरा शतक भी जड़ा था.

नेपाल के खिलाफ असफल होने के बावजूद, 30 वर्षीय खिलाड़ी ने सही समय पर फॉर्म हासिल कर लिया और मेजबान टीम के खिलाफ फाइनल में शानदार शतक जमाया. इस बल्लेबाज ने महीने के दौरान 44.83 की औसत से 269 रन बनाए और अब वह आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीतने वाले पहले यूएई क्रिकेटर बन सकते हैं.

एएमजे/