नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, रेणु देवी, मंगल पांडेय सहित 21 मंत्रियों ने ली शपथ (लीड -1)

पटना, 15 मार्च . लोकसभा चुनाव की घोषणा से एक दिन पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. डिप्टी सीएम रहीं रेणु देवी के अलावा मंगल पांडेय, अशोक चौधरी सहित 21 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसमें भाजपा की ओर से छह लोग पहली बार मंत्री बने हैं.

बिहार राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.

नए मंत्रियों में भाजपा कोटे से 12 तथा जदयू कोटे से नौ लोगों को मंत्री बनाया गया. सबसे पहले भाजपा की विधायक और पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद मंगल पांडेय और नीरज सिंह बबलू ने मंत्री पद की शपथ ली. भाजपा कोटे से इनके अलावा नितीन नवीन, नीतीश मिश्रा, दिलीप जायसवाल, जनक राम, हरि सहनी, कृष्णनंदन पासवान, केदार प्रसाद गुप्ता, संतोष सिंह और सुरेंद्र मेहता ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

जदयू कोटे से अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, शीला मंडल, महेश्वर हजारी, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान तथा रत्नेश सदा को मंत्री बनाया गया है. महेश्वर हजारी ने हाल ही में विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.

एमएनपी/एबीएम