नौसेना के 25 डोर्नियर विमानों में लगेंगे अत्याधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम

नई दिल्ली, 15 मार्च . रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने शुक्रवार को 2,890 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय नौसेना के लिए संबंधित उपकरणों के साथ 25 डोर्नियर विमानों के मिड लाइफ अपग्रेड (एमएलयू) के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.

डोर्नियर विमानों के लिए एमएलयू में अत्याधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम और प्राइमरी रोल सेंसर को शामिल करने के लिए अपग्रेड किया जाना है.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अपग्रेड से समुद्री निगरानी, तटीय निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक खुफिया और समुद्री डोमेन जागरूकता के विकास की प्राथमिक भूमिका निभाने के लिए भारतीय नौसेना के डोर्नियर विमान की परिचालन क्षमता में काफी वृद्धि होगी.

इसके अलावा, यह अपग्रेड भारतीय नौसेना के डोर्नियर विमानों को खोज और बचाव, चिकित्सा/हताहत निकासी और संचार लिंक की माध्यमिक भूमिकाएँ निभाने में भी सक्षम बनाएगा.

अधिकारी ने कहा, “25 डोर्नियर विमानों के मिड लाइफ अपग्रेड (एमएलयू) से साढे़ छह साल की निष्पादन अवधि के दौरान 1.8 लाख मानव-दिवस का रोजगार पैदा होने की संभावना है.”

स्वदेशी उन्नयन में स्वदेशी स्रोतों से प्रमुख प्रणालियों और उपकरणों की आपूर्ति शामिल है, जिससे सरकार की मेक-इन-इंडिया पहल के अनुरूप ‘रक्षा में आत्मनिर्भरता’ में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.

एकेजे/