चीन में 18 हजार से अधिक प्रकार के पारंपरिक चीनी चिकित्सा संसाधन

बीजिंग, 24 फरवरी . गुणवत्ता आश्वासन और प्रामाणिक औषधीय सामग्रियों के सतत उपयोग की राष्ट्रीय कुंजी प्रयोगशाला की वार्षिक शैक्षणिक समिति की बैठक शुक्रवार को पेइचिंग में आयोजित की गई.

बैठक से मिली ख़बर के अनुसार पारंपरिक चीनी चिकित्सा संसाधनों की चौथी राष्ट्रीय जांच ने पुष्टि की है कि चीन में 18,817 प्रकार के पारंपरिक चीनी चिकित्सा संसाधन हैं.

चीन में चीनी चिकित्सा विज्ञान अकादमी के पारंपरिक चीनी चिकित्सा संस्थान की अध्यक्षा क्वो लानफिंग ने परिचय देते हुए कहा कि इन 18,000 से अधिक प्रकार की पारंपरिक चीनी चिकित्सा संसाधनों में चीन में 3,151 अद्वितीय औषधीय पौधे और सुरक्षा की आवश्यकता वाली 464 प्रजातियां शामिल हैं.

पारंपरिक चीनी चिकित्सा संसाधनों की चौथी राष्ट्रीय जांच में 196 नई प्रजातियों की भी खोज की गई, जिनमें से लगभग 100 का संभावित औषधीय महत्व है.

क्वो लानफिंग के विचार में इससे पता चलता है कि चीन में पारंपरिक चीनी चिकित्सा संसाधनों की जैव विविधता धीरे-धीरे ठीक हो रही है. वर्तमान में चीन ने जांच के आंकड़ों के आधार पर “चीन में चीनी पारंपरिक चिकित्सा संसाधनों की सूची” संकलित की है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/