मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में कई दिग्गजों सहित 127 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

भोपाल, 6 मई . मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान होने वाले हैं. इस चरण में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा दो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह सहित 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है.

तीसरे चरण में नौ संसदीय क्षेत्र में मतदान हो रहे हैं, इनमें विदिशा, राजगढ़, गुना, मुरैना, सागर, ग्वालियर, भिंड, भोपाल और बैतूल शामिल हैं. इनमें से तीन संसदीय क्षेत्र राजगढ़, विदिशा और गुना पर सबकी नजर है.

राजगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है. उनके खिलाफ भाजपा के रोडमल नागर प्रत्याशी हैं. विदिशा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा हैं.

गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह यादव हैं.

तीसरे चरण में कुल 1.77 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं (18 से 19 वर्ष) की संख्या 5,25,189 है. इस चरण के लिए कुल 20,456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

एसएनपी/एबीएम