भोपाल/लखनऊ, 3 मार्च . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को लखनऊ के गुदौरा मैदान में आयोजित यादव महाकुंभ में दोनों राज्यों के रिश्तों का हवाला देते हुए यादव समाज के लोगों से मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दिया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री डा यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में स्थित भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण से संबंधित सभी स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा. भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन, रुक्मिणी हरण स्थल अमझेरा, भगवान श्रीकृष्ण की रजोभूमि बदनावर और भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा का मैत्री स्थल स्वर्ण गिरी पर्वत के साथ भगवान श्रीराम की पवित्र नगरी चित्रकूट को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा.
डाॅ.यादव ने आगे कहा, “भगवान कृष्ण के जीवन से हम सभी को जीवन जीने की राह सीखनी चाहिए. जन्म के पूर्व माता-पिता का जेल में होना, भाई-बहनों की हत्या होना, जन्म के बाद ही उफनती जमुना नदी पार करना, मां के आंचल से दूर हो जाना जैसी विषम परिस्थितियों में भी भगवान श्री कृष्ण ने विश्व के सामने पूरे सम्मान और गरिमा के साथ जीवन जीने का उदाहरण रखा है.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “सनातन संस्कृति में भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण ने मर्यादा के अंदर जीवन जीना सिखाया है. हम सभी को उनके द्वारा स्थापित उच्च आदर्शों का अपने जीवन में पालन करना चाहिए.”
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शाॅल और श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया. यादव समाज की ओर से प्रतिनिधियों ने डॉ. यादव का अभिनंदन किया.
–
एसएनपी/एसजीके