नई दिल्ली, 5 नवंबर . भारत में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माताओं को त्योहारी सीजन के दौरान घरेलू बिक्री में उछाल देखने को मिला है. अक्टूबर में दोपहिया वाहन निर्माताओं को घरेलू बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि हुई. टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प और रॉयल एनफील्ड ने बीते साल की तुलना में इस साल ज्यादा यूनिट बेचीं.
चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर ने त्योहारी सीजन में घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की. कंपनी ने बीते महीने अक्टूबर में 390,489 यूनिट बेची, जबकि पिछले साल इसी महीने में 344,957 यूनिट बेची थी.
ईवी की बिक्री में कंपनी ने 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो अक्टूबर 2023 में 20,153 यूनिट से बढ़कर अक्टूबर 2024 में 29,308 यूनिट तक पहुंच गई.
दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी बीते महीने शानदार प्रदर्शन किया और घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 17.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने इस साल अक्टूबर में 6,57,403 यूनिट बेची. कंपनी को उसके ‘ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट’ कैंपेन से बिक्री में अच्छे परिणाम मिले. पिछले साल कंपनी ने अक्टूबर में 5,59,766 यूनिट बेची थी.
कंपनी ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की मांग को पूरा करते हुए अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री हासिल की. कंपनी ने 100सीसी और 125सीसी मोटरसाइकिल जैसे लोकप्रिय सेगमेंट में अधिक यूनिट बेची.
रॉयल एनफील्ड ने भी त्योहारी सीजन में सफलता हासिल की और घरेलू बिक्री में 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 1,01,886 मोटरसाइकिलें बेची, जो अक्टूबर 2023 में 80,958 यूनिट्स से अधिक है. यह कंपनी की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री रही, जो त्योहारी सीजन के दौरान इसके क्लासिक और नए मॉडलों की मजबूत मांग को दर्शा रही थी.
हालांकि, दूसरे घरेलू मोटरसाइकिल निर्माताओं से अलग बजाज ऑटो ने घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 8 प्रतिशत की गिरावट देखी. अक्टूबर 2024 में कंपनी की केवल 255,909 यूनिट बिकी. बीते साल अक्टूबर में कंपनी ने 2,78,486 यूनिट की बिक्री की थी. कंपनी ने जानकारी दी कि दशहरा के दौरान मोटरसाइकिलों की मांग उम्मीद से कम रही.
घरेलू मोटरसाइकिल निर्माताओं ने इस अक्टूबर में निर्यात में वृद्धि दर्ज की. टीवीएस मोटर कंपनी ने दोपहिया वाहनों के निर्यात में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो बढ़कर 87,670 इकाई हो गई. वहीं, हीरो मोटोकॉर्प ने सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. बजाज ऑटो ने दोपहिया वाहनों के निर्यात में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 158,463 इकाई तक पहुंच गई. रॉयल एनफील्ड ने निर्यात में 150 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.
–
एसकेटी/एएस