मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में क्षिप्रा नदी को चढ़ाई चुनरी

उज्जैन, 2 मई . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन पहुंचकर क्षिप्रा नदी में स्नान किया और मंत्रोच्चार के बीच पूजा कर चुनरी चढ़ाई. साथ ही उन लोगों पर निशाना साधा जो लोग चुनावी राजनीति के लिए प्रदूषण का मुद्दा उठाकर क्षिप्रा पर सवाल उठा रहे हैं.

लोकसभा चुनाव चरम पर है. राज्य में दो चरणों में 12 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो चुका है और आगामी दो चरणों में 17 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है.

चुनाव प्रचार अभियान के बीच राज्य के मुख्यमंत्री यादव उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने क्षिप्रा नदी में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षिप्रा की पूजा-अर्चना कर चुनरी चढ़ाई.

स्नान के बाद मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि उज्जैन की पहचान मां क्षिप्रा से है, बाबा महाकाल की इस नगरी में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है. मां क्षिप्रा के पावन तट पर स्नान करना हमारी परंपरा है, साथ ही तीर्थ की महत्ता बढ़ाना है.

पिछले दिनों क्षिप्रा नदी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार और प्रशासन पर हमला किया गया था. इस मामले पर डाॅ यादव ने कहा कि बड़ा दुख होता है कि कभी-कभी लोग मां क्षिप्रा पर प्रश्न करते हैं, हम सब जानते हैं कि यह मां का तट है, इसकी पवित्रता बना कर रखनी चाहिए.

एसएनपी/