समाजवादी पार्टी को ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनाने का काम करेंगे : केशव प्रसाद मौर्य

भदोही, 27 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव 2024 लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद गुब्बारे की तरह फूले हुए थे. लेकिन उसके बाद विधानसभा के उपचुनाव हुए. जिस झूठ के सहारे लोगों को गुमराह करके उन्हें लोकसभा में सफलता मिली थी, उसका पर्दाफाश हुआ. लोकसभा के बाद हरियाणा में (विधानसभा) चुनाव हुआ. वहां कांग्रेस को पराजित करके हमने अपनी सरकार बनाई. महाराष्ट्र में चुनाव हुआ, वहां भी हमारी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. दिल्ली में जनता ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को उखाड़ फेंका और भाजपा की सरकार बनी.”

साल 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा, “अब आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में हम 2017 के नतीजों को दोहराएंगे और 300 से अधिक विधानसभा सीटें फिर जीतेंगे. साथ ही गुंडों, दंगाइयों और माफियाओं की समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश को सदा के लिए मुक्ति दिलाएंगे और समाजवादी पार्टी को ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनाने का काम करेंगे.”

भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम करने के आरोप पर उन्होंने कहा, “हमें हिंदू-मुस्लिम करने की आवश्यकता नहीं है. हम ‘सबका साथ और सबका विकास’ करते हैं. उन्हें एक मानसिक रोग हो गया है कि भाजपा पर आरोप लगाकर, जनता को गुमराह करके लोकसभा चुनाव की तरह 2027 विधानसभा चुनाव में भी उन्हें कोई फायदा मिलेगा. यह बहुत बड़ी गलतफहमी है. सपा इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन 2027 में करेगी.”

पहलगाम आतंकी हमले पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “देश के दुश्मनों से ब्याज के साथ हिसाब चुकता करने के लिए देश की सेनाएं तैयार हैं. पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश दुखी और गुस्से में है. पूरा देश बदला चाहता है. पीएम मोदी ने लगातार इस बात को दोहराया है कि जिन्होंने निहत्थों को मारा, अगर उनमें दम होता तो हमारे जवानों से लड़ते. लेकिन वे आतंकवादी कायर और मानवता के दुश्मन थे.”

एससीएच/एकेजे