सीएए को लेकर केरल सीएम का कांग्रेस पर हमला

पलक्कड़ (केरल), 17 अप्रैल . केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुधवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर फिर हमला किया और पूछा कि वह और उनकी पार्टी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं?

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पलक्कड़ में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी सीएए पर चुप क्यों हैं? कांग्रेस को स्वीकार करना चाहिए कि वे सीएए पर संघ परिवार के साथ हैं.”

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में लोग और विभिन्न संगठन विवादास्पद सीएए की आलोचना कर रहे हैं लेकिन आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस इतने गंभीर मुद्दे पर चुप है.

मुख्यमंत्री ने कहा, “जब हमने बताया कि राहुल गांधी ने अपनी राष्ट्रव्यापी यात्रा के दौरान और न ही वायनाड में सीएए का मुद्दा उठाया, तो उन्होंने (कांग्रेस) हम पर हमला करना शुरू कर दिया.”

उन्होंने कहा कि सीएए की घोषणा तब की गई, जब देश चुनावी मोड में था.

मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, “कांग्रेस के घोषणापत्र में सीएए का कोई उल्लेख नहीं है. जब हमने इसके बारे में पूछा, तो विपक्ष के नेता (एलओपी) वी.डी. सतीसन ने कहा कि यह घोषणापत्र में है, लेकिन हम इसे ढूंढने में असमर्थ रहे. विडंबना यह है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ संयोजक ने कहा कि वे सीएए के बारे में चिंतित नहीं हैं.”

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने फैसला किया है कि वे तटीय राज्य में सीएए लागू नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ”हमने सीएए के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है.”

मुख्यमंत्री ने पूछा, “जब संसद में सीएए का मुद्दा उठाया गया तो वहां कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के 18 सांसद थे.”

एसएचके/