अबुजा सीमेंट में 8,339 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश से अदाणी परिवार की हिस्सेदारी बढ़कर 70.3 प्रतिशत हुई

अहमदाबाद, 17 अप्रैल . अदाणी परिवार ने बुधवार को कहा कि उसने अंबुजा सीमेंट के वारंट्स प्रोग्राम को पूरी तरह सब्सक्राइब करते हुए 8,339 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है. इसके साथ ही निर्माण सामग्री बनाने वाली कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 70.3 प्रतिशत हो गई है.

इससे पहले कंपनी के प्रवर्तकों ने 18 अक्टूबर 2022 को 5,000 करोड़ रुपये और इस साल 28 मार्च को 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिससे अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट्स में उनका कुल निवेश 20,000 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया निवेश सीमेंट कंपनी द्वारा 2028 तक 14 करोड़ टन प्रति वर्ष की क्षमता को हासिल करने में सहायक होगा.

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ अजय कपूर ने कहा, “यह निवेश तेज विकास, पूंजी प्रबंधन पहल और श्रेणी में सर्वोत्तम बैलेंस शीट के लिए अंबुजा को पूंजी का लचीलापन प्रदान करता है.”

कपूर ने कहा, “यह न केवल हमारे विजन और व्यवसाय मॉडल में दृढ़ विश्वास का प्रमाण है, बल्कि हमारे हितधारकों के लिए दीर्घकालिक टिकाऊ मूल्य सृजन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है. यह हमें अपने विकास में तेजी लाने और परिचालन उत्कृष्टता, व्यावसायिक तालमेल तथा लागत कम करने में नेतृत्व जारी रखने के लिए नए मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा.”

अतिरिक्त निवेश कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत करेगा, उसे अपनी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने और बाजार में उभरते अवसरों को भुनाने के लिए उन्नत क्षमताएं प्रदान करेगा.

कंपनी ने कहा कि इसके अलावा, यह परिचालन प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए पूंजीगत व्यय को कम करने सहित विभिन्न रणनीतिक पहलों को भी सक्षम करेगा. साथ ही संसाधनों और आपूर्ति श्रृंखला में दक्षता लाएगा.

अंबुजा सीमेंट्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में तमिलनाडु के तूतीकोरिन में माई होम ग्रुप की 15 लाख टन प्रतिवर्ष सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट को 413.75 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की थी.

उसकी सहायक कंपनियों एसीसी लिमिटेड और सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ अंबुजा के अधिग्रहण से अदाणी समूह की सीमेंट क्षमता बढ़कर 7.89 करोड़ टन प्रतिवर्ष हो गई है. इसमें देश भर में 18 एकीकृत सीमेंट विनिर्माण संयंत्र और 19 सीमेंट ग्राइंडिंग इकाइयां शामिल हैं.

एकेजे/