‘केजरीवाल चूड़ियां पहन लें, स्वाति मालीवाल मामले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली, 17 मई . दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को चूड़ियां लेकर पहुंचीं भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने ‘स्वाति मालीवाल पिटाई प्रकरण’ में दिल्ली सरकार के ढुलमुल रवैये पर अपना गुस्सा जाहिर किया.

कार्यकर्ताओं ने कहा, “महिलाओं की अस्मिता को सुरक्षित रखने में असमर्थ केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्हें अपने हाथों में चूड़ियां पहन लेनी चाहिए.“

कार्यकर्ताओं ने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वो महिलाओं की अस्मिता की सुरक्षा कर पाने में असमर्थ हैं. उन्हें चूड़ियां पहनकर अपने घर बैठ जाना चाहिए. दिल्ली को हम देख लेंगे. हम यहां राजनीतिक विचारधाराओं से परे हटकर एक महिला होने के नाते स्वाति मालीवाल के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए एकत्रित हुए हैं. स्वाति खुद को अकेली ना समझें. हम सभी उनके साथ हैं.“

कार्यकर्ताओं ने कहा, “केजरीवाल इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और सपा प्रमुख अखिलेश यादव कहते हैं कि देश में और भी ज्यादा जरूरी मुद्दे हैं. बेटे से गलती हो जाती है, जैसे बयान देने वाले मुलायम सिंह यादव के बेटे से उम्मीद भी क्या की जा सकती है.“

प्रदर्शन में शामिल होने आई एक अन्य महिला ने सीएम केजरीवाल पर अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए कि उनके आवास पर एक महिला सांसद के साथ बदसलूकी हो जाती है और वो हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं.

बीते दिनों स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को दो दफा फोन कर सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था. उन्होंने यहां तक कहा था कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें पीटा गया है. घटना के दो दिन बाद उन्होंने बीते गुरुवार को इस संबंध में चुप्पी तोड़ते हुए आरोपी विभव कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी. उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत भी दी है.

एसएचके/