भाजपा ने जारी की आरोपों की चार्जशीट, कहा- कांग्रेस और आप लूट में भागीदार

नई दिल्ली, 17 मई . दिल्ली भाजपा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ आरोपों की एक चार्जशीट जारी की है. उसका नाम दिया गया है ‘कांग्रेस और आप लूट में भागीदार’. चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष हैं विधायक विजेन्द्र गुप्ता.

भाजपा ने अपने आरोपों में कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में मुख्य आरोपी हैं. उनके डिप्टी, मनीष सिसोदिया एक साल से जेल में हैं. सत्येन्द्र जैन भी पिछले 2 वर्षों से गिरफ्तार हैं. जब दिल्ली ऑक्सीजन के लिए संघर्ष कर रही थी, तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बंगले के सौंदर्यीकरण पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए.

भाजपा का कहना है कि जिम्मेदारी से बचने के लिए पिछले 9 सालों में अरविंद केजरीवाल ने किसी भी विभाग का कार्यभार नहीं संभाला. उन्होंने किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. जल बोर्ड, शराब और महिला सुरक्षा, कक्षा निर्माण और 1000 डीटीसी बसों की खरीद से जुड़े घोटालों ने शासन को रोक दिया है. टैक्सियों, ऑटो, डीटीसी और क्लस्टर बसों में लगे पैनिक बटन के ऑडिट में लगभग 100 करोड़ का घोटाला सामने आया.

भाजपा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने जल माफिया पर नकेल कसने का वादा किया था. हालांकि, आप शासन में, जल माफिया अधिक शक्तिशाली हो गया. आप सरकार को राष्ट्र विरोधी ताकतों का साथ देने में कोई संकोच नहीं था. यह जेएनयू के “टुकड़े-टुकड़े” गिरोह के साथ खड़ा रहा और भारत के खिलाफ उनके नापाक मंसूबों में उनका बचाव किया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर भारतीय सेना पर सवाल उठाए.

भाजपा ने कहा कि एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया कि केजरीवाल ने 2014 में न्यूयॉर्क में एक बैठक के दौरान वित्तीय सहायता के बदले भुल्लर को रिहा करने का वादा किया था. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की कानून की डिग्री फर्जी पाई गई और उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर करना पड़ा. पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था, जिसने उनसे राशन कार्ड के लिए मदद मांगी थी. एक बिल्डर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने पर आसिफ मोहम्मद को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा. आप विधायक अमानतुल्ला खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अवैध भर्तियों और वित्तीय हेराफेरी से जुड़े एक मामले में फिलहाल जमानत पर हैं.

भाजपा के मुताबिक मोहल्ला क्लिनिक आप सरकार की सबसे बड़ी विफलताओं में से एक साबित हुई है. नकली दवाएं वितरित की जा रही हैं. फर्जी मेडिकल परीक्षण और भूत मरीज़ व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार की कहानी बताते हैं. कोई नया अस्पताल शुरू नहीं हुआ. दिल्ली के 17 अस्पतालों में नियमित चिकित्सा अधीक्षकों की कमी के कारण अस्पतालों का प्रशासनिक ढांचा अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है.

वहीं कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए भाजपा ने कहा कि कांग्रेस की योजना महिलाओं से मंगलसूत्र, हमारे किसानों से जमीन, हमारे मध्यम वर्ग से मेहनत की कमाई, हमारे युवाओं से अवसर छीनने और इसे अपने वोट बैंक के बीच पुनर्वितरित करने की है. कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है.

जीसीबी/