मुंबई कॉन्सर्ट में ठुमरी गायकों को श्रद्धांजलि देंगी कौशिकी चक्रवर्ती

मुंबई, 9 मार्च . हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की मशहूर गायिका कौशिकी चक्रवर्ती इस महीने मुंबई में एक संगीत कार्यक्रम में ठुमरी गायिकाओं को श्रद्धांजलि देंगी. बता दें कि कौशिकी अजय चक्रवर्ती की बेटी हैं और पटियाला घराना से ताल्लुक रखती हैं.

गायिका ने ‘मिर्जिया’ के ट्रैक ‘कागा’ को भी अपनी आवाज दी है. वो इस कंसर्ट में गौहर जान, बेगम अख्तर, एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी, शोभा गुर्टू, नूरजहां और किशोरी अमोनकर को अपने संगीत से श्रद्धांजलि देंगी.

प्रत्येक सेगमेंट विशेष रूप से डिज़ाइन की गई ऑडियो-विज़ुअल प्रस्तुति के साथ शुरू होगा जो उनमें से प्रत्येक के जीवन और यात्रा का वर्णन करेगा. इसके बाद कौशिकी एक पारंपरिक रचना प्रस्तुत करेंगी.

प्रस्तुतियों के बाद ठुमरी गायिकाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए एक नई रचना तैयार की जाएगी और प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें कल्पना की जाएगी कि उन्होंने इसे कैसे गाया होगा.

प्रसिद्ध गायिका ने पिछले साल जर्मनी और मुंबई में इसी विषय पर दो संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए थे. अब वह इसे 31 मार्च को नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के ग्रैंड थिएटर में ला रही हैं, जिसमें कर्नाटक संगीत की प्रतिष्ठित आवाज अरुणा साईराम और सूफी गायिका हर्षदीप कौर जैसे कलाकार शामिल होंगे.

/