रांची, 9 अप्रैल . झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने चुनावी सियासत की डगर पर कदम रख दिया है. गिरिडीह जिले की गांडेय विधानसभा सीट पर 20 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए उनकी उम्मीदवारी तय है.
उन्होंने मंगलवार को गांडेय में झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि तानाशाही ताकतों के खिलाफ झारखंडियों की एकता की लड़ाई में हम सभी को खड़ा होना होगा.
उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है. संविधान बदलने का षड्यंत्र किया जा रहा है. भाजपा परिवार में पिता को बेटे से, भाई को भाई से, चाचा को भतीजे से लड़ाने में जुटी है. आप सभी से आग्रह है कि अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को बताइएगा कि आपके हेमंत सोरेन को कैसे तानाशाही ताकतों ने जानबूझकर जेल में डाल दिया है.
कार्यकर्ताओं को हेमंत सोरेन की आंख, नाक, कान और ताकत बताते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि हमारा हौसला आपकी बदौलत है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के समय से ही आपका समर्थन झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिलता रहा है. हेमंत जी के हाथ और मजबूत करें, यही आपसे आग्रह है. उन्होंने 21 अप्रैल को रांची में होने वाले उलगुलान न्याय महारैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की.
–
एसएनसी/एबीएम