जमशेदपुर को हराकर एफसी गोवा ने लीग शील्ड की अपनी उम्मीदों को कायम रखा

जमशेदपुर, 9 अप्रैल एफसी गोवा ने मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 में डबल हेडर के पहले मुकाबले में मेजबान जमशेदपुर एफसी को 3-2 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही एफसी गोवा की तालिका के शीर्ष-दो पर रहने की उम्मीदें बनी हुई हैं.

एफसी गोवा की जीत में मोरोक्कन स्ट्राइकर नौहा सदौई ने 21वें, स्पेनिश स्ट्राइकर कार्लोस मार्टिनेज ने 28वें और स्थानापन्न स्पेनिश मिडफील्डर बोर्जा हेरारा ने 90+5वें मिनट में गोल किए. नौहा सदौई को पहला गोल करने और दूसरे में सहायता प्रदान करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

आज रेड माइनर्स की हार से विदाई से मुख्य कोच खालिद जमील जरूर निराश होंगे. जमशेदपुर एफसी 22 मैचों में पांच जीत, छह ड्रा और 11 हार से 21 अंक लेकर तालिका में दसवें स्थान पर बरकरार है. वहीं, गौर्स की महत्वपूर्ण जीत से स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज निश्चित रूप से खुश होंगे, क्योंकि उनके शीर्ष दो पर पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है. एफसी गोवा 21 मैचों में 12 जीत, छह ड्रा और तीन हार से 42 अंक लेकर तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर आ गई है.

मैच का पहला गोल 17वें मिनट में आया, जब जापानी मिडफील्डर री ताचिकावा ने जमशेदपुर एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. दाहिने फ्लैंक से ली गई कॉर्नर किक पर विंगर इमरान खान ने क्रॉस डाला, जिस पर गेंद खिलाड़ियों की भीड़ के ऊपर से होती हुई सेकेंड पोस्ट की ओर चली गई, जहां छह गज के खतरनाक इलाके के एकदम बायीं तरफ मौजूद ताचिकावा ने लेफ्ट फुटर शॉट लगाया, जिसे बोरिस सिंह ने अपना पैर लगाकर गोल लाइन सेव करना चाहा लेकिन गेंद उनके पैर से लगने के बाद गोल जाल में जा उलझी.

21वें मिनट में मोरोक्कन स्ट्राइकर नौहा सदौई ने गोल करके एफसी गोवा को 1-1 की बराबरी दिला दी. आयरिश मिडफील्डर कार्ल मैकहुघ ने अपने बॉक्स के बाहर से लम्बा थ्रू-पास हवा में अटैकिंग थर्ड पर डाला, जहां मौजूद नौहा गेंद को नियंत्रित करने और डिफेंडर को छकाने के बाद बॉक्स के अंदर बायीं तरफ घुस गए और फिर करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को टॉप लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर विशाल यादव बचाव करने में विफल रहे. यह इस सीजन में नौहा का दसवां गोल था.

28वें मिनट में स्पेनिश स्ट्राइकर कार्लोस मार्टिनेज ने गोल करके एफसी गोवा को 2-1 को बढ़त पर ला दिया. नौहा सदौई ने बायीं तरफ से बॉक्स के अंदर घुसने के बाद गेंद को लॉब करके सेंटर किया जहां टॉप ऑफ द बॉक्स में मौजूद कार्लोस ने पहले टच से अपने लिए मौका बनाया और फिर दूसरे टच पर करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को टॉप लेफ्ट कॉर्नर में गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर विशाल यादव खड़े-खड़े देखते रह गए. यह इस सीजन में कार्लोस का आठवां गोल था.

73वें मिनट में स्थानापन्न स्ट्राइकर सेमिनलेन डोंगेल ने गोल करके जमशेदपुर एफसी को 2-2 की बराबरी दिला दी. एक जवाबी हमले में अकैटिंग थर्ड पर थ्रू-पास लेने के बाद सेमिनलेन डोंगेल गेंद लेकर बॉक्स के अंदर घुस गए और फिर एफसी गोवा के गोलकीपर धीरज सिंह को छकाने के बाद बाएं पैर से गेंद को हल्के से लॉब करके गोल लाइन के पार पहुंचा दिया.

सात मिनट में स्टॉपेज टाइम के दौरान 90+5वें मिनट में स्थानापन्न स्पेनिश मिडफील्डर बोर्जा हेरारा ने गोल करके एफसी गोवा को फिर से बढ़त दिलाते हुए स्कोर 3-2 कर दिया. ब्रिसन फर्नांडीस ने अटैकिंग थर्ड से थ्रू-पास बॉक्स के अंदर दाहिनी तरफ डाला, जहां मौजूद हेरारा ने लेफ्ट फुटर शॉट लगाया, जिसे गोलकीपर विशाल यादव सही ढंग से रोक नहीं पाए और गेंद गोल लाइन पार करके बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर चली गई.

पहले हाफ में एफसी गोवा का दबदबा रहा. हालांकि जापानी मिडफील्डर री ताचिकावा के गोल से जमशेदपुर एफसी ने उम्मीदों के विपरीत बढ़त जरूर बनाई, लेकिन मोरोक्कन स्ट्राइकर नौहा सदौई और स्पेनिश स्ट्राइकर कार्लोस मार्टिनेज ने गोल करके गौर्स को मुकाबले में वापस ला दिया. लिहाजा, एफसी गोवा 2-1 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई. गेंद पर ज्यादा नियंत्रण एफसी गोवा का 55 फीसदी रहा. गौर्स ने नौ प्रयास किए और छह शॉट टारगेट पर रखे. वहीं, गेंद पर 45 फीसदी कब्जा रखने वाली जमशेदपुर एफसी की ओर से 11 प्रयास किए गए, जिनमें से चार शॉट टारगेट पर थे.

यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 14वां मुकाबला था और आज एफसी गोवा ने आठवीं जीत हासिल की है जबकि जमशेदपुर एफसी ने चार मैच जीते हैं. दोनों के बीच दो मैच ड्रा रहे हैं. आज के परिणाम के बाद दोनों टीमों के बीच इस सीजन के मुकाबलों में पलड़ा एफसी गोवा का भारी रहा. क्योंकि गौर्स ने सीजन के पहले चरण में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया था.

आरआर/