पटना, 31 मार्च . भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी दो दिवसीय बिहार की यात्रा के बाद रविवार को वापस लौटे हैं. इसके एक दिन बाद ही सोमवार को एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद गुलाम गौस राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंच गए.
इस मुलाकात के बाद प्रदेश की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
गुलाम गौस ने इस मुलाकात को राजनीति से नहीं जोड़ने की बात की है. लालू यादव से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि रमजान मोहब्बत, आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है. एक महीना जो लोग रोजा रखते हैं, वह केवल भूखे रहना ही नहीं है. अपनी इंद्रियों को नियंत्रण में रखना रोजा है.
उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात को लेकर कहा कि हम पर्व त्योहारों में बराबर मिलते हैं. सब से मिलते हैं. ईद आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देती है. होली हो या दशहरा हो, हम लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं. लालू यादव से मुलाकात हुई, ईद पर मुबारकबाद दी.
उन्होंने कहा कि एक महीना जो हम रोजा रखते हैं, उसका ही अल्लाह ईद मनाने का इनाम देता है. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी एक परिवार के हैं, सभी जेपी आंदोलन से निकले हैं. डॉ. लोहिया कहा करते थे कि राजनीति में मतभेद हो सकता है, मनभेद नहीं होना चाहिए. सभी लोग मिलते रहते हैं. राजनीति पर कोई बात नहीं हुई, आज ईद का दिन है, आज राजनीति नहीं.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में दो दिन गुजारने के बाद रविवार को वापस लौटे हैं. उन्होंने गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित किया, जबकि पटना में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने एनडीए के घटक दलों की बैठक में भी शिरकत की थी.
–
एमएनपी/एबीएम