निवेशक तभी आता है, जब उसे नेतृत्व व्यवस्था और भविष्य पर विश्वास हो : पीयूष गोयल

लखनऊ, 20 फरवरी . केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोई भी निवेशक जब निवेश करने का निर्णय लेता है तो उसके सामने सबसे बड़ी शर्त होती है विश्वास. निवेशक तभी आता है, जब उसे नेतृत्व, व्यवस्था और भविष्य पर विश्वास हो. जब यह तीनों विश्वास निवेशक को मिलते हैं तो वह प्रदेश में आने को तैयार होता है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘उत्तर प्रदेश-निवेश प्रदेश’ के तहत मेन हैंगर में आयोजित एफडीआई कॉन्क्लेव ‘यूपी-इमर्जिंग डेस्टिनेशन फॉर फॉरेन इनवेस्टमेंट इन इंडिया’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा जब निवेश की बात होती है तो देश के साथ जुड़े तीन-चार प्रमुख विषयों पर निवेशक का ध्यान आकर्षित होता है. वो देखता है कि देश में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था है. क्या देश मजबूत स्थिति में है. क्या देश की अर्थव्यवस्था अच्छे तरीके से संभाली जा रही है. देश के पास पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी या नहीं.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की व्यवस्था देखें तो 2017 के पहले यहां की कानून व्यवस्था से भलीभांति सभी अवगत हैं. 2017 के पहले भेदभाव की राजनीति थी, व्यवस्थाएं चरमरा रही थी. राज्य की अर्थव्यवस्था कमजोर थी, जिसके कारण नया निवेश, नया उद्योग न के बराबर थे. चीनी मिलें बंद पड़ी थीं. किसानों की हालत बहुत कमजोर हो गई थी. इंफ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि नहीं हो रही थी. रेलवे प्रोजेक्ट ठप पड़े थे. इनलैंड वाटर, मल्टीलेवल ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी, एयरपोर्ट आदि व्यवस्थाएं कमजोर स्थिति में थी.

गोयल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया के सामने मिसाल के तौर पर आत्मविश्वास से भरे हुए 140 करोड़ लोग निकल पड़े हैं तो सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी का एक-एक व्यक्ति आत्मविश्वास के साथ कर्तव्य को निभा रहा है. यूपी में सुशासन देखने को मिलता है. गरीब कल्याण, नए इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने में केंद्र और राज्य सरकार डबल इंजन बनकर तेज गति दे रही है. अब उत्तर प्रदेश रुकने और थमने वाला नहीं है. आने वाले दिनों में विश्व भर में भारत और यूपी की प्रसिद्धि हो रही है.

उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने सात-आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश का चित्र बदला, यहां की दिशा और दशा भी बदली. आज सामाजिक न्याय दिवस है. यह तब तक अधूरी है, जब तक समाज के हर वर्ग व व्यक्ति तक विकास न पहुंचे. यूपी के सभी 75 जनपदों में कोई न कोई प्रोजेक्ट लग रहा है. पूर्वांचल, बुंदेलखंड, मध्यांचल, पश्चिमांचल कोई भी कोना निवेश से वंचित नहीं है. यूपी विश्व के प्रेफर्ड इनवेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है.

पीयूष गोयल ने कहा कि आज भारत ‘डेमोक्रेसी’ (लोकतंत्र), ‘डेमोग्राफी’ (जनसांख्यिकी) और ‘डाइवर्सिटी’ (विविधता) प्रदान करता है. भारत अगले 30 वर्षों तक दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित होता रहेगा. भारत की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में 30 ट्रिलियन डॉलर और जुड़ने की उम्मीद है. इस वृद्धि में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहेगा. उत्तर प्रदेश आज सर्वोत्तम बुनियादी ढांचे और स्मार्ट औद्योगिक नीतियों में से एक प्रदान करता है.

विकेटी/एबीएम