हरियाणा के झज्जर में इनेलो के प्रदेश प्रमुख राठी की गोली मारकर हत्या (लीड-1)

चंडीगढ़, 25 फरवरी . इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की रविवार को राज्य के झज्जर जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

राठी जिले के बहादुरगढ़ से इनेलो के विधायक थे, जहां शाम को उन पर उस समय हमला हुआ जब वह एक एसयूवी में कहीं जा रहे थे.

इनेलो प्रवक्ता राकेश सिहाग ने कहा कि हमले में उनके साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

मरने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं में से एक की पहचान जयकिशन के रूप में हुई है.

पूर्व विधायक समेत घायलों को इलाज के लिए पास के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ राठी को वहां मृत घोषित कर दिया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर एक कार में थे. अपराध का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि “संपत्ति विवाद अपराध के पीछे का मकसद लगता है”.

इस हमले के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबी काला जत्थेदी का हाथ होने का संदेह है.

झज्जर के पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने मीडिया को बताया कि अपराध जाँच एजेंसी (सीआईए) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) टीमों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इनेलो नेता अभय चौटाला ने भाजपा-जजपा सरकार पर राठी की जान को खतरा होने के बावजूद सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने अपराध पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग की.

दो बार के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि राठी की हत्या राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है.

एकेजे/