भारत ने इज़राइल व ईरान से तनाव कम करने का किया आग्रह

नई दिल्ली, 14 अप्रैल . भारत ने रविवार को इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर गंभीर चिंता व्यक्त की और दोनों देशों से संयम बरतने व हिंसा से पीछे हटने का आह्वान किया.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “हम इजराइल और ईरान के बीच बढ़तेे तनाव से गंभीर रूप से चिंतित हैं, इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है.”

विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम दोनों देशों से तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने का आह्वान करते हैं.”

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के एक्स पर किए पोस्ट में कहा, “हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. क्षेत्र में अपने दूतावास व भारतीय समुदाय के साथ निकट संपर्क में हैं. यह महत्वपूर्ण है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे.”

/