भारत विविधताओं वाला देश, यहां अनेक भाषाएं हैं : उदित राज

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर . राजस्थान सरकार ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि राज्य पुलिस अब उर्दू और फ़ारसी में शिकायत दर्ज नहीं करेगी. इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही उन्होंने दलितों को लेकर पीएम मोदी के बयान पर कटाक्ष भी किया.

उन्होंने से बात करते हुए कहा कि इतनी सुंदर भाषा से किसी को वंचित करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत विविधताओं वाला देश है, यहां सिर्फ एक भाषा नहीं है. चीन में चले जाइए, वहां सिर्फ एक भाषा है, अमेरिका में भी सिर्फ एक भाषा है. यहां कई भाषाएं हैं, कई जातियां हैं, कई संस्कृतियां हैं, कई देवी-देवता हैं, कई त्योहार हैं, कई रीति-रिवाज हैं. उनके अनुसार ऐसे कामों से भारतीय संस्कृति का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. यह भारत की धरती है, भारत के संस्कार हैं, यह काम भारतीय संस्कृति के खिलाफ है.

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों पर सफाई देन के मामले पर उन्होंने कहा है कि वह कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रही हैं. कुमारी शैलजा के खुद को मुख्यमंत्री पद का अहम दावेदार बताने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “मुझे लगता है कि अनिल विज घुटन महसूस कर रहे हैं, इसलिए अनिल विज को संभालना चाहिए, अनिल विज ने आज भी कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं, शैलजा जी ने तो कहा ही नहीं, इसलिए अपने अंदर झांककर देखें, भारतीय जनता पार्टी को देखना चाहिए, भाजपा के लोगों को अपनी कमियां नहीं दिखतीं, वे दूसरों की अच्छाइयों को ही कमियां बता देते हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह कहना क‍ि अंग्रेजों की तरह कांग्रेस दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग से नफरत करती है, इस पर उदित राज ने कहा कि कांग्रेस परिवार ने ही दलित, पिछड़े और आदिवासी लोगों को ऊंचाइयों पर पहुंचाया और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा. जब‍क‍ि आरएसएस-बीजेपी की व‍िचारधारा दलित, पिछड़े और आदिवासी लोगों को गुलाम बनाने की है. पिछले 10 सालों में बिना आरक्षण के जितना संभव हो सके, निजीकरण करने की कोशिश की है. लेक‍िन अब वे बेनकाब हो गए हैं. कांग्रेस पिछड़े, आदिवासी और दलितों को मुख्यधारा में लाई और पीएम मोदी ने उन्हें बाहर निकालने का काम किया है.

आरके/