बिहार : कांग्रेस में शामिल हुए आईआईटियन युवा शशांत शेखर

पटना, 27 अप्रैल . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपने कुनबे को बढ़ाने में जुटी है. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में रविवार को आयोजित एक मिलन समारोह में युवा नेता शशांत शेखर को बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

जन सुराज के आईपैक में कार्यरत रहे आईआईटियन शशांत शेखर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए. मिलन समारोह में उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से वह पर्दे के पीछे से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं, अब विधिवत शामिल होने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में बदलाव के लिए युवाओं का आगे आना जरूरी है.

शशांत शेखर ने आईआईटी और आईआईएम से पढ़ाई की है. पूर्व में आईपैक के साथ जुड़कर पश्चिम बंगाल और दिल्ली चुनाव में काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा अधिक सही लगी, इसलिए सक्रिय तौर पर पार्टी में शामिल हो गए.

पटना सिटी के रहने वाले शशांत शेखर ने कहा, “कांग्रेस की विचारधारा से मेरा लगाव है. हम सब मिलकर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करेंगे.” उन्होंने बदलाव के लिए युवाओं से राजनीति में आने का भी आह्वान किया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय के हित में हाल के दिनों में राहुल गांधी ने तीन बार बिहार का दौरा किया है. इसका मकसद सिर्फ वंचित लोगों को राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाना है. युवा, आर्थिक तौर पर पिछड़ा वर्ग, ओबीसी, एससी, एसटी को कांग्रेस पार्टी सम्मान देने के लिए संगठन में भी जगह दे रही है. हाल में नोनिया, चंद्रवंशी, लोहार, बढ़ई समाज के सम्मेलन और मिलन समारोह का मकसद यही है कि वंचित समाज को पार्टी राजनीतिक भागीदारी देने के लिए कृत-संकल्पित है.

शशांत शेखर के मिलन समारोह के मौके पर शशिरंजन, मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़, वैद्यनाथ शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता उपस्थित थे.

एमएनपी/एकेजे