IIM Bangalore ने फ्री में शुरू किया शॉर्ट टर्म कोर्स, ड्यूरेशन 6 वीक, ग्रेजुएट्स को मिलेगा मौका

आईआईएम बेंगलुरु ने डिजिटल लर्निंग वर्टिकल IIMBx के माध्यम से न्यूज बिजनेस मॉडल पर एक शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किया है. यह कोर्स फ्री है जिसकी पढ़ाई घर बैठे ऑनलाइन मोड में की जा सकती है. IIM बेंगलुरु का यह कोर्स शिक्षा मंत्रालय के पोर्टल स्वयम (SWYAM) पर उपलब्ध है.

इस कोर्स की खासियत :

आईआईएम बेंगलुरु का न्यू बिजनेस मॉडल पर शॉर्ट टर्म कोर्स छह सप्ताह का है. इसमें ग्रेजुएट, एमबीए क्वालिफाइड, प्रोफेशनल, उभरते उद्यमी और बिजनेस करने वाले लोग एडमिशन ले सकते हैं. इस कोर्स को आईआईएम-बी के सहायक संकाय और एक अनुभवी उद्यमी प्रोफेसर के. गणेश की ओर से डिजाइन किया गया है.

29 फरवरी तक लें एडमिशन :

आईआईएम बेंगलुरु का यह कोर्स छह सप्ताह और तीन क्रेडिट का है. इसके लिए एनरोलमेंट की लास्ट डेट 29 फरवरी 2024 है. यह कोर्स 29 जनवरी को शुरू हुआ है और 30 अप्रैल 2024 तक चलेगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट onlinecourses.swayam2.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
  • सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट कर दें.

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक